मलाईदार चौकी पर कब्जा जमाए प्रभारी को भेजा गया जंगल
दरोगा से इंस्पेक्टर बने दो निरीक्षक बने थाने के अपराध निरीक्षक
एक सप्ताह पूर्व नगवां चौकी प्रभारी बने वीरेंद्र यादव का ट्रांसफर, अलीनगर के आलू मिल चौकी का नया प्रभार
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार की रात्रि में मुगलसराय में लगने वाले जाम को लेकर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर ठेला खुमाचा व अवैध ढंग से वाहन खड़ा होने के कारण जाम का कारण देख सम्बंधित को जमकर फटकार लगाया। पुलिस अधीक्षक के देर रात्रि नगर में भ्रमण की जानकारी मिलने पर शाम होते ही घर की तरफ कूच कर जाने वाले भी मुस्तैदी से डटे रहें। हालांकि जाम को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नही दिखा। इसके बाद वहां से वापस आते ही रात्रि में तबादला एक्सप्रेस चला दिए। इस बार तबादला एक्सप्रेस में नगर के मलाईदार चौकी पर तैनात लोंगो को निशाने पर रखा गया। इसके अलावा दो ऐसे निरीक्षक को भी उनके पद के अनुरूप जगह दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सैयदराजा में तैनात दरोगा से इंस्पेक्टर बने दिलीप श्रीवास्तव को सैदराजा थाना में ही अपराध निरीक्षक तैनात कर दिए। वहीं सदर कोतवाली के कस्बा प्रभारी दुर्गेश यादव भी निरीक्षक बन गए है। उन्हें भी कस्बा चौकी से सदर कोतवाली में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। अब सदर कोतवाली में तीन – तीन निरीक्षक हो गए। इसके पूर्व यहां शरद गुप्ता अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात है।
चौकी प्रभारियों में नौगढ के अमदहां चौकी पर तैनात अनन्त भार्गव को जंगल से उतार कर नेशनल हाइवे के लौंदा चौकी का प्रभार दिया गया। इसके साथ ही नौगढ़ के चंद्रप्रभा चौकी पर तैनात मनोज तिवारी को मुगलसराय थाने का हृदय माना जाने वाले कूड़ा बाजार चौकी का प्रभार दिया गया। कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को चंद्रप्रभा भेज दिया गया। अलीनगर थाने पर तैनात दरोगा अजय कुमार का भाग्योदय हुआ इन्हें मुगलसराय के रेलवे कॉलोनी के चौकी प्रभारी बनाया गया है। एक सप्ताह पूर्व धानापुर के नगवां चौकी पर तैनात हुए वीरेंद्र यादव को आलू मिल चौकी का नया प्रभार मिला गया।
आलू मिल चौकी प्रभारी रहीं खुश्बू यादव को चकियां थाने के महिला चौकी का चार्ज दिया गया। देवेंद्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी शिकारगंज को चौकी का प्रभारी कचहरी भेजा गया। वहीं वर्षों से कचहरी चौकी का प्रभार देख रहे सुरेंद्र कुमार को धानापुर के नगवां चौकी पर भेजा गया है। चन्दौली थाने के एसआई यज्ञ नारायण यादव को शिकारगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। वर्षो से कुंडली मार बैठे रेलवे कॉलोनी चौकी प्रभारी हेमंत कुमार यादव को चौकी प्रभारी अमदहां भेजा गया। पुलिस लाइन में तैनात अजीत कुमार को जनशिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया।
सूत्रों की माने तो रात्रि के दो बजे चले इस तबादला एक्सप्रेस की गस्ती जारी होने के बाद ही कुछ चौकी प्रभारी बीमार हो गए। जिन्हें रात्रि में ही उनके शुभचिंतकों ने हॉस्पिटल भर्ती कराया है। अब वहां से मेडिकल मिले रिपोर्ट के आधार पर अपने गस्ती में संशोधन के लिए एसपी दरबार पहुंचेंगे।