पूर्व आईपीएस ने किया शिकायत तो एसपी ने दूसरे जिले का मामला बताकर झाड़ा पल्ला
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक के पेशकार के यूपी तैनात इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह का वाराणसी में अवैध टैक्सी स्टैण्ड है। यही नही अपने रुतबे के बल पर एक वाहन भी पुलिस का लोगो लगाकर चलती है। इस वाहन से कोई भी टैक्सी चालक छेड़छाड़ करता है तो कथित रूप से सीधे इंस्पेक्टर साहब इस मामले में कूद पड़ते है । अपने रुतबे का पूरा इस्तेमाल भी करते है। इस बार उनका अंदाज उन्ही पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को के ऑडियो मिला है। जिसमें एक टैक्सी स्टैण्ड को लेकर कहासुनी हो रही है। पूर्व आईपीएस न यह आरोप लगाया है कि यह ऑडियो चंदौली एसपी के पेशकार की है। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर सिगरा की शह पर उक्त अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालन की चर्चा है। जिससे 20 से 25 हजार रुपए प्रतिदिन की अवैध आमदनी होती है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लिखी सफेद रंग की गाड़ी नंबर यूपी 65 ईक्यू 7159 को इस अवैध टैक्सी स्टैंड से टैक्सी के रूप में चलाए जाने और टैक्सी के संचालन के क्रम में तमाम लोगों से बातचीत करने तथा धमकी देने के आरोप हैं। बातचीत में उनके द्वारा कथित रूप से यह स्वीकार किया जा रहा है कि उक्त अवैध टैक्सी स्टैंड उन्हीं के द्वारा स्थापित कराया गया और उन्होंने 15-20 वर्षों तक उस टैक्सी स्टैंड को चलवाया था।
पेशकार के कृत्य से किरकिरी होता देख पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मामला दूसरे जिले का है। इसके बाद भी अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराई जाएगी।