बारिश से तिलहन दहलन व गेहूं की फसल चौपट
चन्दौली। रविवार की देर रात किसानों पर आसमानी कहर बरस गया। गेहूं, चना व सरसो की खड़ी फसलों को असमय बरसात ने चौपट कर दिया। जबकि आम पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है। सुबह होते ही किसान अपने घरों से निकलकर सीधे खेतों की तरफ फसल को देखने के लिए भागे। जहाँ फसल की स्थिति देख काफी मायूस हुए।
रवि की फसल को पकने में अब कुछ ही दिन बचे है। मार्च के अंतिम व अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की कटाई शुरू हो जाती। ऐसे में बिन मौसम बरसात से किसानों को काफी नुकसान कर दिया। जबकि सरसो, चना, मसूर जैसे दलहनी व तिलहनी फसलें खेत से आकर खलिहान में मड़ाई के लिए रखी हैं। उन फसलों के लिये यह बरसात की बूंदे काफी नुकसान में डाल देंगी। एक तो दलहनी व तिलहनी फसलों की गुडवत्ता खराब हो जाएगी और फिर एक जगह रखने से सड़ना शुरू हो जायेगा। आम के बौर इस बरसात के साथ साथ तेज हवाओं के झोंके से उसमें लग रहे फल झड़ गए।