उत्तर प्रदेशचंदौली

किसानों पर आसमानी कहर

बारिश से तिलहन दहलन व गेहूं की फसल चौपट

चन्दौली। रविवार की देर रात किसानों पर आसमानी कहर बरस गया। गेहूं, चना व सरसो की खड़ी फसलों को असमय बरसात ने चौपट कर दिया। जबकि आम पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है। सुबह होते ही किसान अपने घरों से निकलकर सीधे खेतों की तरफ फसल को देखने के लिए भागे। जहाँ फसल की स्थिति देख काफी मायूस हुए।

रवि की फसल को पकने में अब कुछ ही दिन बचे है। मार्च के अंतिम व अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की कटाई शुरू हो जाती। ऐसे में बिन मौसम बरसात से किसानों को काफी नुकसान कर दिया। जबकि सरसो, चना, मसूर जैसे दलहनी व तिलहनी फसलें खेत से आकर खलिहान में मड़ाई के लिए रखी हैं। उन फसलों के लिये यह बरसात की बूंदे काफी नुकसान में डाल देंगी। एक तो दलहनी व तिलहनी फसलों की गुडवत्ता खराब हो जाएगी और फिर एक जगह रखने से सड़ना शुरू हो जायेगा। आम के बौर इस बरसात के साथ साथ तेज हवाओं के झोंके से उसमें लग रहे फल झड़ गए।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page