डीसीएम में धान की भूंसी के बीच रखी थी 3500 लीटर शराब
Chandauli news: डीसीएम में धान की भूसी के बीच 3500 लीटर शराब को बिहार पहुंचाने के मसूबे पर नौगढ़ व स्वाट तथा सर्विलांस की पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने दो तश्करों को मय वाहन गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम के लोंगो को 20 हजार रुपया पुरस्कार देने की घोषणा किये।
बुधवार को एसपी डॉ आनिल कुमार ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि पंजाब से शराब लेकर तश्कर जंगल के रास्ते बिहार जा रहे थे। इसकी सूचना सर्विलांस व स्वाट विभाग को हो गयी। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पिछा करना शुरू किए।
जिसके कुछ देर बाद एक डीसीएम गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोका। उसकी जब जांच की गई तो डीसीएम के अंदर भारी मात्रा में शराब मिला। पुलिस ने दोनों तश्कर रखा राम भीचर पुत्र सालगा राम भीचर सा० ककराला थाना सेडवा जनपद बाड़मेर राजस्थान व दिनेश कुमार जांगुर पाबू राम जांगुर ग्राम लकडा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ कर शराब सरगना तक पहुंचने में लगी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 20 हजार रुपया पुरस्कार देने का घोषणा किए है।