
आपसी कलह से अपनी सीट गवां दी भाजपा
Chandauli news: नगर निकाय चुनाव में तीन सीट के मतगणना का कार्य शनिवार के शाम पांच बने तक हो गया। जिसमें सैयदराजा व चकिया में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय हासिल किया। जबकि आपसी खींचतान में भाजपा सदर नगर पंचायत में हार गया। यहाँ निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुनील यादव उर्फ गुड्डू विजयी हुए। जबकि डीडीयू नगर में भाजपा व निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर के बीच कड़ा मुकाबला हो गया है।

Allso reed:चार्ज संभालते ही “कबाड़” का करेंगे निस्तारण- टुन्नू

तीन नगर पंचायत व एक नगर पालिका के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए सुबह सात बजे से मतगणना स्थल पर कर्मचारी उपस्थित होने लगे। सदर, चकिया व सैयदराजा में चार चक्र का मतदान हुआ। जिसमें सदर नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार यादव 4594 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के ओमप्रकाश सिंह को 399 मत से हराकर अपना परचम लहराया। तीसरे नम्बर पर बहुजन समाज के देवी शरण ने 1913 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
सैयदराजा नगर पंचायत में रीता देवी पत्नी टुन्नू कबाड़ी ने 3983 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी इशरत को 934 मत से पराजित।किया इशरत को 3049 मत मिला। वहीं रूबी को 2794 मत मिल थे। चकिया में भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव 4120 मत पाकर विजयी हुए। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा को 3374 व अपसार को 988 मत मिले थे।