बाल पेंटिंग में हेमलता तो रंगोली मे पूजा रहीं प्रथम
सकलडीहा। शिक्षा गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु तीन दिवसीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन पेंटिग, रंगोली व कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता करायी गयी। कला प्रदर्शनी में सकलडीहा विकास खण्ड प्रथम,धानापुर द्वितीय व सदर ब्लाक तीसरे स्थान पर रहा। बाल पेंटिंग में प्राथमिक विद्यालय रेवसा झंडा की हेमलता वर्मा प्रथम, ममता कुमारी प्राथमिक विद्यालय जलालपुर द्वितीय व कस्तूरबा विद्यालय मझगांवा के सुदामा राम तीसरे स्थान पर रहे। वहीं रंगोली में जिला प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की पूजा मौर्या प्रथम, यूपीएस सकरारी के दुर्गेश पांडेय द्वितीय व कस्तूरबा विद्यालय सुंदेहरा की दीपिका कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदर्शनी का समापन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया। वहीं उनके द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भी दिया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शिखने व पाने हुनर को प्रदर्शित करने का कोई समय नही होता। यह बात जरूर है कि अपने हुनर का उपयोग सकारात्मक रूप में करना चाहिए। तीन दिन के प्रदर्शनी में जो भी कुछ कार्यक्रम हुआ वह हर किसी के लिए कुछ न कुछ नया रहा होगा। जिसे सकारात्मक रूप में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को दें। इस दौरान एबीएसए अवधेश कुमार राय, जितेंद्र सिंह, चंद्रधर , प्रशांत कुमार, दुर्गा प्रसाद , विवेकानन्द दुबे, व अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राहुल सिंह