प्रशासन ने दिखायी मुस्तैदी नही हुआ कहीं अराजकता
बाजारों में रही चहल पहल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया पत्रक
Chandauli news: आरक्षण को लेकर भारत बंद का असर जिले में देखने को नही मिला।यह जरूर रहा कि इस बन्द के पक्ष में बसपा, सपा व भीम आर्मी पार्टी ने एकजुटता दिखाते हुए धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद कस्बा का भ्रमण किया। लेकिन प्रशासन कि मुस्तैदी ने बन्द के नाम पर अराजकता नही होने दिया। धरना स्थल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह पहुंच कर पत्रक लेकर शासन में भेजने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है। जो सविधान के खिलाफ है। सरकार सुप्रीम कोर्ट को अंधेरे में रख रही है। पत्र माध्यम से आईएसएस की नियुक्ति हो रही है। सेवा विस्तार कर आरक्षण का दम घोंटा जा रहा है। धरना स्थल के बाद बहुजन व भीम आर्मी ने संयुक्त रुप से क़स्बा तक पहुंच गए। हालांकि एलर्ट मोड़ में रही पुलिस ने कचहरी अंडर पास से ही पुनः धरना स्थल पर वापस कर दिया। उधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह मौके पर पहुंचकर पत्रक लिया। जिसमें तीनो संगठनों ने अलग अलग मांग पत्र दिया।