दिव्यांग बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ फिजियोथेरेपी
रिसोर्स सेंटर में बच्चों के साथ साथ अभिभावक की हयोगी काउंसलिंग
Chanduli news: जनपद के 2739 दिव्यांग बच्चों को सामेकित शिक्षा के तहत शिक्षित करने के साथ साथ उनका फिजियोथेरेपी विधि से विकास व शारीरिक क्रियाकलाप भी सुदृढ़ होगा।राज्य परियोजना ने फिजियोथेरेपी के लिए रिसोर्स सेंटर का स्थापना करने के लिए दिशा निर्देश दिया है। जिसके तहत जनपद में एक रिसोर्स सेंटर का स्थापना किया गया है।
नियामताबाद दिव्यांग बच्चों के लिए रिसोर्स सेंटर का स्थापना किया गया है। जिसमें स्ट्रेचर के अलावा थैरेपी का उपकरण जिसमें जिम बॉल, फिंगर एक्सरसाइज, हिल एक्सरसाइज, इक्जामनेशन टेबल, ब्रेलकिट, डेली प्लेयर, लोविजन किट,ड्रम, डमरू , टीपुली, टीवी ब्लूटूथ रखा गया है। इन उपकरणों से दिव्यांग बच्चों का कुशल प्रशिक्षु मानसिक व शारीरिक व श्रवन बाधित बच्चों को ट्रेनिग कराएंगे।
इसके विषय में जानकारी देते हुए सामेकित शिक्षा की प्रभारी जिला समन्यवयक अमिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 2739 बच्चों का चयन किया गया। जिन्हें एलिम्को द्वारा जरूरत के उपकरण दिए गए है। बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेष शिक्षक नियुक्त है। जो इस बच्चों को शिक्षा देते है। इसके साथ ही अब ऐसे बच्चों को फिजियोथेरेपी करायी जाएगी। जिससे निरंतर व्यायाम करने से उनमे सुधार हो सके। इसके लिए केवल बच्चों को ही नही बल्कि उनके अभिभावकों का भी काउंसलिंग होगा। शिक्षक बच्चों के साथ उनके अभिभावक को भी एक्सरसाइज की ट्रेनिंग देंगे। जिससे घर पर भी यह थैरेपी कर सकें।
इसके अलावा ऐसे बच्चों को। सुगम्य वर्क सीट के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को हिंदी व गणित की स्टेशनरी भी दी जाएगी इसके अलावा रंगीन पेंसिल, कलर, सोपनर, इरेजर दी जाएगी। इसके अलाव 100₹ प्रति छात्र पीएफएमएस के माध्यम से डीपीटी भेजी जायेगी।