पठनीय होगा पीएम रिपोर्ट व डॉक्टर का नाम
Chandauli news: डॉक्टरों का लिखा केवल डॉक्टर ही पढ़ सकता है। उसमें भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो हर किसी के बस की बात नही। लेकिन अब ऐसा नही है। जनपद के अत्याधुनिक चीर घर से रिपोर्ट भी अत्याधुनिक मिलेगा। हर कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पढ़ कर जानकारी ले सकता है की मृतक के मौत का कारण क्या है। इसकी शुरुआत सोमवार को जिलाधिकारी निखिल फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिला अस्पताल के चीर घर मे कम्यूटराइज रिपोर्ट बनाने का शुभारंभ किया।
Allso reed:राष्ट्रीय लोक अदालत में 72980 वाद का हुआ निस्तारण
इसके विषय मे जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ विमल किशोर राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग हाथ से बना रिपोर्ट ही जारी करता था। पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों को इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है। रिपोर्ट पर डॉक्टर का नाम, पद, अस्पताल और मोबाइल नंबर भी अंकित होगा। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कोई भी पढ़ सकता है।