
150 अवैध दुकानदारों को बचाने में 1.5 लाख को मुसीबत
मुगलसराय में 6 लेन व 04 लेन को लेकर तकरार, चल रहा अनवरत धरना
Chandauli news: ” बुलंदी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है, बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है” मुन्नवर राणा की यह पंक्ति इस समय जनपद के मिनी महानगर में सड़क चौड़ीकरण के उतपन्न बाधा के विरोध में बैठे नगर वासियों के हाथ लगे एक वीडियो पर सटीक बैठ रही है।

पड़ाव से गोधना तक 11.234 किमी के जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लगभग यह कार्य पड़ाव से मुगलसराय तक पूर्ण भी हो गया है। मुगलसराय से चकिया तिराहे तक के निर्माण में झाम फंस गया है। अब यह सड़क गुरद्वारा से चकिया तिराहा तक 04 लेन हो गया। इसकी जानकारी के बाद नगर वासियों में दो गुट हो गया। धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। दोनों पक्ष अपने हिसाब से जुलूस प्रदर्शन भी किया। जिसके कारण 300 ब्यक्तियों पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है। इसके बाद भी नगरवासी आन्दोलन कर रहे है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता सन्तोष पाठक ने बताया कि सड़क एक डीपीआर में 06 लेन पास हुआ। जिसके जद में नगर के 150 दुकानदार आ रहे है। उन्होंने दावा किया कि जिन दुकानदारों की दुकान प्रभावित हो रही वह पीडब्लूडी व रेलवे के जमीन में अवैध रूप से काबिज है। लेकिन यहां के स्थानीय विधायक स्वजनों को बचाने के लिए सड़क निर्माण के डीपीआर को बदलवाने में लग गए। 150 लोंगो को बचाने में 1.5 लाख की आबादी को मुसीबत में डाल दिया।

अधिवक्ता सन्तोष पाठक ने विधायक पर यह आरोप उनके एक वीडियो को सार्वजनिक करते हुए लगाया। जिसमें विधायक अपने व्यापारी बंधुओ के साथ बैठक करते हुए यह दावा कर रहे है कि सड़क 06 लेन पास थी। यह सभी लोग जान रहे है। ब्यापारी भी एक स्वर से सहमति दे रहे है कि हां। फिर वह इस बात पर जोर दे रहे है उसे 04 लेन उनका ही यह भाई कराया। जिससे ब्यापारियों का अहित न हो सके। उनके इस दावे पर खुशी जाहिर करते हुए तालियों से स्वागत किया। अब 06 लेन 04 लेन के चक्कर में विधायक की किरकिरी शुरू हो गया है।