राजनीतिवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

Air conditioned कार्यस्थल की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ का कार्य वहिष्कार

सीएमएस ने कहा जल्द ही लगेंगे वातानुकूलित यंत्र

Heth news chandauli:  जिला चिकित्सालय मे तैनात satof nurses शनिवार को air conditioned की मांग को लेकर कार्य वहिष्कार कर दी। उन सभी का कहना है कि गर्मी की तल्खी अपने चरम पर है। लेकिन dist. Hospital में सुविधाओं का टोटा है। यहां पंखे तक खराब पड़े है। जबकि अधिकारी एसी में बैठा रहे है। इन सब्बि ने पिछले कई दिनों से कर रहीं मांग को पूरा होते नही दिखा तो शनिवार को आंदोलन का राह पकड़ ली। इन अभी ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गयी। जिसकी जानकरी के बाद सीएमएस ने जल्द ही स्टाफ कक्ष में एसी लगवाने के आश्वासन दिया। तब यह अपने कार्य लर वापस लौटीं।


दरअसल पंडित कमलापति संयुक्त चिकित्सालय के वार्ड के बीच मे ही नर्सों का ड्यूटी कक्ष है आलम यह है कि इसमे लगा पंखा धीमी गति से चलता है पूर्व मे लगा एसी भी शो पीस बनकर रह गया है।खिडकी का कांच टूटा पडा है,प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इन सभी समस्याओं से सीएमएस को अवगत कराया गया। लेकिन एक भी समस्या का निदान होता नही दिखा। इस पर शनिवार को यह सब हंगामा खड़ा कर दी। जिसकी जानकारी के बाद  सीएमएस मौके पर पहुंच चार दिनों के भीतर नर्सों के ड्यूटी कक्ष सहित अन्य जगहो को वातानूकुलित करने का भरोषा दिया।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page