बीसी संचालक से 3.99 लाख की लूट के बाद दिखी एकजुटता
बैंक की तरह सेंटर पर सुरक्षा की मांग
Chandauli news: शनिवार के दिन बैंक से पैसा निकालकर वापस आ रहे बीसी संचालक से 3.99 लाख रुपये की छिनैती कट्टा सटाकर कर लिया। जिसके बाद दूसरे दिन जिले के बीसी संचालक एक जुट हो गए। इन सभी ने थाने का घेराव कर दिया । घटना का 24 घण्टे में खुलासा व ग्राहक सेवा के केंद्र पर सुरक्षा ब्यवस्था मुहैया कराने तक कार्य ठप करने की चेतावनी देते हुए पत्रक सौंपा।
फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति बैंक शाखा का संचालन करते है। शनिवार को तुलसी आश्रम बैंक से 3.99 लाख रुपया निकाल कर एक अन्य ब्यक्ति के साथ आ रहे थे। रास्ते में नागनपुर के सुनसान इलाके में मोटरसाइकिल से तीन बदमाश पीछा करते हुए आये और सुनील को ओवरटेक करते हुए रास्ता रोक लिए। अचानक सुनसान क्षेत्र में रास्ता रोके जाने व साथ में पैसा होने के कारण सुनील घबरा गए। तब तक मोटरसाइकिल से दो बदमाश उतरे। एक ने कनपटी पर कट्टा सटा दिया। जबकि दूसरे ने बैग जिसमें पैसा, मशीन आदि रखा था यह सब छीन लिए। उसके बाद यह सब भाग गए।
भुक्तभोगी इसकी जानकारी डायल 112 को दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर पूछताछ शुरू की। संदेह के आधार पर साथ में गए ब्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया। क्योंकि बताया जा रहा है कि उंक्त ब्यक्ति ने ही मेन रास्ते की बजाय सुनसान रास्ते से बैंक कर्मी को चलने का सलाह दिया था। जबकि घटना के समय कोई प्रतिक्रिया भी नही दिया। यह सब जानने के बाद पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
वहीं रातों रात बीसी संचालको ने एक जुटता दिखाते हुए मामले में रविवार को अधिकारियों का घेराव करने की रणनीति तैयार किया। घटना का 24 घण्टे में खुलासा व सभी केन्द्रों पर बैंक की तरह सुरक्षा ब्यवस्था की मांग किया। सकलडीहा एसओ संजय सिंह व सीओ रघुराज ने 72 घण्टे का मोहलत मांगते हुए मामले का पर्दाफाश करने का भरोसा देते हुए लोंगो को वापस भेजा।