मुख्यमंत्री से पत्राचार कर अधिकारियों का नकेल कसने के लिए किया सिफारिश
Chandauli news: कम बरसात के कारण प्रभावित हो रही धान की फसल को बचाने के लिए किसान निजी व सरकारी ट्यूबबेल पर आश्रित हो गए है। लेकिन उनकी परेशानी को कम करने की बजाय बिजली मुसीबत बनती जा रही है। किसानों के परेशानी को देखते हुए मध्य प्रदेश में दो दिवसीय प्रवास के बाद भी सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गम्भीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री से पत्राचार कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है।
विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री को अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में इस समय विद्युत आपूर्ति 18 घण्टे की बजाय 8 घण्टे हो रही है। वह भी लो बोल्टेज आपूर्ति हो रही है। जबकि किसानों के धान की फसल को पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अपने फसल को बचाने के लिए किसान निजी व सरकारी नलकूपों के आश्रित हो गये है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा उनके परेशानी को बढ़ा रहा है। ऐसे में उन्होंने मांग किया है कि कम से कम 18 घण्टे आपूर्ति व लो बोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने के लिए विभगीय अधिकारियों को निर्देशित करें। जिससे किसानों की परेशानी काम हो सके।