अलीनगर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
Chandauli news: अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें एक गुट के छात्र आशीष कुमार ने दूसरे गुट पर मारपीट व जातिसूचक शब्दों से गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही कालेज के छात्रों ने कॉलेज में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार चतुर्भुजपुर निवासी आशीष कुमार एलबीएस पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। आशीष के अनुसार वह आगामी छात्रसंघ चुनाव लड़ना चाहता है । सोमवार को वह कॉलेज में कुछ छात्रों के साथ बातचीत कर रहा था। इसीबीच अलीनगर निवासी गौरव पांडेय और कुढ़कला निवासी बृजेश यादव आए और उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गऐ। घटना से बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अलीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने अलीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। भुक्तभोगी ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके पास आए और जातिसूचक गालियाँ देते हुए उसके साथ मारपीट किए। साथ ही कॉलेज न आने और छात्रसंघ चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।