मुख्य मार्ग से मनाया गया रैम्प, समरसेबल की शुरू हुई बोरिंग
Chandauli news: बहु प्रतीक्षित पुलिस लाइन का मंगलवार को पूर्ण रुप से जमीन की रजिस्ट्री हो गयी। इसके दूसरे दिन बाद ही पुलिस अपने जमीन पर मुख्य सड़क मार्ग से उतरने के लिए रैम्प आदि का निर्माण शुरू करा दी। पानी के लिए समरसेबल पम्प के लिए बोरिंग का कार्य शुरू हो गया। जबकि खेतों के मेंड को हटाकर पूरा फील्ड बनाने का कार्य जोर शोर से शुरू हुआ।
जनपद निर्माण के 27 वर्ष बाद भी पुलिस लाइन सदर कोतवाली के जमीन पर अस्थायी रूप से संचालित है। पुलिस लाइन के लिए पिछले 2017 में जमीन की तलाश तत्कालीन एसपी संतोष सिंह के समय शुरू हुआ। लेकिन पुलिस लाइन के लिए जमीन नही मिल पायी। उनके स्थानांतरण के बाद हेमंत कुटियाल ने एसपी का चार्ज संभालते ही तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत चहल के साथ बैठक कर एक बार फिर से पुलिस लाइन की जमीन खोजने की रणनीति तैयार किया। शाशन स्तर से भी इसे गम्भीरता से लिया गया। जिसका परिणाम रहा कि सकलडीहा तहसील के भोजापुर गांव में प्रशासन के लोंगो ने पहल कर किसानों से साथ आपसी सहमति बनाकर 105 बीघा जमीन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा। लेकिन दुर्भाग्यवश उस दौरान कोरोना काल का उदय हो गया। जिसकी चपेट में पुलिस लाइन की जमीन भी आ गयी। पूरी तैयारी फाइलों में बन्द हो गयी। कोरोना ने दो वर्ष तक ऐसा असर दिखाया कि पुलिस लाइन के लिए प्रतावित फाइन को कोई छू भी नही सका। इस बीच हेमंत कुटियाल व अमित कुमार जैसे दो दो कप्तान चले है।
2021 में अंकुर अग्रवाल ने चन्दौली के एसपी का चार्ज संभालने के साथ पुलिस लाइन पर तत्कालीन एसपी हेमंत कुटियाल के तैयार फाइल को शासन स्तर से मंजूरी दिलाने में जी जान लगाया। जिसका नतीजा रहा कि एक बार फिर से 2019 में सहमति दे चुके किसानों से पुनः सहमति लिया गया। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शाशन स्तर से 52 बीघा पर पुलिस लाइन बनाने की हरी झंडी मिली जिसमे कुल 18 गाटे के 72 किसानों की जमीन चिह्नित किया गया।
धीरे धीरे एक एक किसानों से पुलिस अधीक्षक की टीम ने सकलडीहा रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री कराया। जिसमे सदर एएसपी को नोडल बनाया गया। मंगलवार को अंतिम बचे चार किसानों की रजिस्ट्री होते ही 52 बीघा फाइनल हो गया। जमीन रजिस्ट्री होते ही बुधवार को पूरे दिन आरआई व यातायात प्रभारी पुलिस लाइन की जमीन पर कार्य कराते देखे गए।
मैदान व पानी की ब्यवस्था प्रथामिक- एसपी
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस लाइन के प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करते हुए डीपीआर बनने के लिए शासन को भेज दिया गया। कुछ प्राथमिक आवश्यकता वाला कार्य कराया गया है। जिसमे मुख्य मार्ग से पुलिस लाइन की जमीन में वाहनों को जाने के लिए रैम्प,परेड ग्राउंड की तैयारी,पानी के लिए समरसेबल की बोरिंग आदि का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे अगले सप्ताह किए जाने वाले पौधरोपण की सिंचाई आदि सुचारू रूप से हो सके।