
मौनी अमावस्या का टूट सकता है रिकार्ड
संगम में सुरक्षा को एडीजी रैंक के आधा दर्जन अधिकारियों को उतरा गया
Prayagaraaj news: सनातनियों के समागम महाकुम्भ का 26 फरवरी को समापन हो रहा है। महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान के समापन के साथ ही 144 साल बाद बने इस दुर्लभ संयोग का भी समापन हो जाएगा। जिसके लिए अब तीन दिन का समय शेष है। इस तीन दिन में सभी रिकार्ड टूटने के आसार दिख रहे। प्रयागराज संगम तट तक पहुंचने के सभी सड़क जाम हो गए है। वाहनों का तांता 20 से 25 किमी तक लगा है। संगम में सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए एडीजी रैंक के अधिकारियों को संगम के सड़कों पर उतार दिया गया है।

भीड़ को देखते हुए प्रशासन का अनुमान है कि इस बार मौनी अमावस्या का रिकार्ड भी टूट सकता है। मौनी अमवस्या के दिन 08 करोड़ से अधिक लोंगो ने आस्था की डुबकी लगाई थी। इस बार महाशिवरात्रि पर यह रिकॉर्ड टूटू सकता है। तीन दिन पूर्व से ही लोग पहुँच रहे है। जिसके कारण प्रयागराज पहुंचने के अभी रास्तों पर लंबा जाम है। इसमें गौहनिया से झूसी,मुग़री से झूसी, सैदाबाद, सहसो,फाफामऊ या पूरा मुफ़्ती की तरफ से आने वाली सभी मार्ग जाम है।