मण्डपस्थ देवी देवताओं का पुनराय गमनाय के भाव से कराया प्रस्थान
Chandauli news: नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पूजन का मंगलवार के दिन हवनकुंड में साकल्य के पूर्णाहुति से किया गया। इसके बाद पूजा पंडाल में स्थापित देवी देवताओं का पुनराय गमनाय के भाव से भक्तों ने प्रस्थान कराया।
मंगलवार को विजयदशमी के कारण पूजा पंडाल में स्थापित मूर्ति का विसर्जन नही किया। जिसका विसर्जन बुधवार को होगा। पूरे दिन पंडालों में हवन पूजन का कार्य चल रहा था। नौ दिवसीय नवरात्र में नवमी तिथि के बाद से हवन पूजन शुरू कर श्रद्धालु अपने व्रत का उद्यापन करते है। जबकि नौ दिनों का उपवास करने वाले भक्त दशमी तिथि में व्रत को तोड़ते है।
सकलडीहा के भोजापुर गाँव में प्रथम दिन से ही कलश स्थापना के साथ माता की मूर्ति प्रतिष्ठित की गई थी। इसमें पूरे नव दिन तक नवचंडी पाठ, श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ चल रहा था। रविवार को अष्टमी के दिन 51 कन्याओं का पूजन अर्चन किया गया था। मंगलवार को हवन कुंड की पूर्णाहुति से संम्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान हेमा सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित होकर पूरे दिन हवन कुंड में 51 किलो बने साकल्य का आहुति दिया। आरती के बाद मंडप में प्रतिष्ठित देवी देवता को प्रस्थान क्राय गया।
उधर सकलडीहा प्राचीन दुर्गा माता मंदिर पर दुर्गा पूजा व रामलीला का समापन रावण दहन से किया गया।