
डम्फर से दबे किसान की मौत पर आठ घण्टे तक बवाल
चहनियां में सरिया लदी पीकप से दबकर महिला की मौत , दो घायल
Chandauli news: महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व मंगलवार जिले के लिए ब्लैक मंडे के रूप में रहा। हाइड्रा से दबकर किसान की मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित लोंगो ने शव को आठ घण्टे तक रोके रहा। पुलिस परिजनों को मनाने में पसीना बहा दिया। वहीं चहनियां में सरिया लदी पीकप ने सड़क किनारे बर्तन धो रही महिला को कुचल दिया। जबकि दो बालिका चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयीं

कोतवाली कोतवाली के हृदयपुर गांव में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे साइकिल से खेत जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रशेखर यादव के पिता फुलचन्द यादव (70) को डीएफसीसी की हाइड्रा ने टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सपा नेता के पिता की मौत के बाद चालक हाइड्रा छोड़कर भाग निकला। वही जानकारी के बाद ग्राम प्रधान मनोज यादव सहित अन्य लोग पहुंच गए। ग्रामीणो ने हाइड्रा को रोक लिया और हो हल्ला करने लगे। सूचना पाकर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर दल बल के साथ पहुंच गए। जहां डीएफसीसी के अधिकारी 5 लाख रुपया मुआवजा दे रहे थे। जबकि ग्रामीण 50 लाख रुपए मुआवजा देने व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग व अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे। आठ घण्टे तक शव परिजनों से पुलिस नहीं ले पायी। सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर कई थाने की फोर्स व पीएससी भी लगी रही।
उधर चहनियां के जगरनाथपुर में सोनी देवी अपने भाई के घर आयीं थी। दोपहर करीब 11 बजे सोनी देवी मुख्य मार्ग पर बैठकर बर्तन साफ कर रही थी। उसी दौरान एक हार्डवेयर की दुकान पर सरिया उतारने के लिए एक पीकप आयी। जिसपर सरिया लदा हुआ था। पीकप का अचानक डाला टूटने और पलटने से सरिया में दबकर सोनी देवी की मौत हो गयी। इसके साथ ही पिंटू धरकार, पूजा व उर्मिला घायल हो गयी। घटना की सूचना पाकर बलुआ इंस्पेक्टर मय टीम मौके पर पहुंच गए। मृतक को।पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।