उत्तर प्रदेशशिक्षा/रोजगार

Up bord result: लड़कियों ने बोर्ड टॉप कर बनाया कीर्तिमान

हाईस्कूल में 89.78% व इंटर में 75.52% पास

Prayagraj:यूपी बोर्ड का रिजल्ट(up bord result) मंगलवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल (high school)में 89.78% व इंटरमीडिएट(inter) में 72.52% छात्र उत्तीर्ण हुए। शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्रदेव व सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकान्त शुक्ला ने यूपी बोर्ड में रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि इस वर्ष नकल विहीन परीक्षा के साथ साथ बिना पेपर लीक परीक्षा कराया गया।

Allso reed: Chandauli news: 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 8753 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 3116454 व इंटर 2768180 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें हाईस्कूल में 3106157 संस्थागत व 10297 ब्यक्तिगत। वही इंटरमीडिएट में 258578 संस्थागत तथा 1822462 व्यक्तिगत परीक्षार्थियो में से 1407572 छात्र व 116340 छात्रा इंटर में थी। हाईस्कूल में 1521422 छात्र व 1342199 बालिका परीक्षा में शामिल हुई थी।

उन्होंने बताया कि 8753 परीक्षा केंद्र पर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल, 521 सचल दस्ता, 75 राज्यस्तरीय के साथ साथ 8753 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 296478 कक्ष निरीक्षक लगाए गए थे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page