सरकार से मांगा 12 माह का तनख्वाह, 62 साल की नौकरी
शिक्षा मित्रों ने धरना स्थल पर सभा कर कलेक्ट्रट पहुंच दिया पत्रक
Chandauali news: शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का समायोजन सरकार उनके नियुक्ति नियमावली का हवाला देते हुए समाप्त कर रही है। इस बात से चिंतित शिक्षा मित्रों ने मंगलवार को धरना स्थल पर एकजुटता दिखाते हुए सभा किया। इसके बाद जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रदेश सरकार के नाम एडीएम को पत्रक सौंपा।
जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव ने कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्र 22 वर्षों से गांव के गरीब शोषित वंचित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित प्रदान करने का काम कर रहे हैं। लगभग 1.5 लाख शिक्षामित्र आज अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवा-ईलाज व बच्चों की शादी आदि को लेकर चिंतित है। प्रदेश के शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। कहा कि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति सुधार नहीं हो पा रहा है जिस कारण शिक्षामित्रों के परिवार में असामयिक मृत्यु हो रही है। समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। इस दौरान हेमंत मौर्या, संगीता सिंह, श्यामदुलारी,नीता तिवारी,प्रीति सिंह,मिन्ता राय,सुनीता मौर्या, चिंता,नर्देश्वर मिश्रा,जेपी सिंह लालजी,बृजमोहन,युनूस,यशवंत, रामकरन,राजन राय,मनोज तिवारी,अनिल जायसवाल, आलोक गुप्ता,विकास दास, सियाराम राय,जयप्रकाश, नंदलाल गिरी,पंकज तिवारी,आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया।