प्रबंधक डा०अखिलेश को एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड, प्रिंसिपल बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित
प्रबंध निदेशक को बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
Chandauli news: देश के 156 व प्रदेश के 08 अतिपिछड़े जिले में नीति आयोग के रिपोर्ट के आधार पर घोषित की है। इन जिलों में श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, चन्दौली, फतेहपुर, सोनभद्र और चित्रकूट शामिल है। जहां सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में उन्नति करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले निजी विद्यालय के प्रबन्धक को सम्मानित किया है।
अति पिछड़े जिले के नाम से विख्यात जिले के लिए गौरव का क्षण रहा जब प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आयोजित एड्युलीडर समिट एंड अवार्ड्स कार्यक्रम मे शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के नाम पर ब्रिजनन्दिनी ग्रुप के चेयरमैन डॉ अखिलेश का नाम पुकारा गया। जिन्हें बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा निदेशक डॉ० अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही बेस्ट प्रिंसीपल अवार्ड में भी बृजनदिनी के प्रिंसिपल दीपानिता चक्रवर्ती को चुना गया।
डॉ अग्रहरी ने कहा कि यह अवार्ड ब्रिजनन्दिनी ग्रुप परिवार के मेहनत का नतीजा है। अवार्ड कर बाद जनपद आगमन पर बधाई देने वाले शुभेच्छु इनके यहां पहुंचकर तो कुछ फोन पर ही बधाई दे रहे है।