मानक बिहीन निरीक्षको की भरमार
Chandauli news: सकलडीहा इंस्पेक्टर राजीव सिंह के गैर जनपद स्थान्तरित होने पर एसपी अनिल कुमार ने उनको जनपद छोड़ने की तिथि निश्चित कर दिया। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात एसआई संजय कुमार सिंह को सकलडीहा का चार्ज दिया गया। जबकि नौगढ़ के इंस्पेक्टर विमलेश मौर्या को हटाकर विवेचना सेल में भेज दिया गया। सैयदराजा थाना पर तैनात एसआई जितेंद्र बहादुर सिंह को नौगढ़ थानाध्यक्ष बनाया गया है।
लोक सभा चुनाव को देखते हुए तीन वर्ष का कार्यकाल जनपद में ब्यतीत करने वाले निरीक्षको का गैर जनपद ट्रांसफर हो रहा है। पिछले दिनों की गस्ती में एक दर्जन से अधिक निरीक्षको गैर जनपद चले गए है। वहीं एक दो इंस्पेक्टर अभी बचे हुए थे। जिसमें सकलडीहा राजीव कुमार सिंह व बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा शामिल है। हालांकि अभी विनोद मिश्रा का स्थान्तरण नही हुआ है। राजीव सिंह को मिर्जापुर भेज दिया गया है। जिनकी तिथि जाने के लिए निश्चित हो गयी।
राजीव सिंह के ट्रांसफर के बाद कोतवाली निरीक्षक का पद खाली हो गया। इनके स्थान पर नई तैनाती की गई है। सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर मुख्यालय के विभिन्न शाखा में तैनात है। लेकिन यह लोग पुलिस अधीक्षक के मानक पर खरा नही उतर पाये। जिसके कारण कोतवाली में इंस्पेक्टर रैंक के पद पर एसआई की तैनाती की गई। सकलडीहा के अलावा चकिया कोतवाली में भी एसआई को प्रभारी बनाया गया है। जबकि धीना , बलुआ जैसे थानों पर इंस्पेक्टर पोस्ट है।