चकिया से लाइन हाजिर हुए निरीक्षक भी सस्पेंड
चंदौली। बबुरी बाजार में दुकादार लड़की के ऊपर गर्म तेल फेंकने वालो पर कार्यवाही में देरी करने के कारण चकरघट्टा भेजे गए इंस्पेक्टर शनिवार को निलंबित हो गए। जबकि चकिया से लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर को भी जांच में लापरवाह मिले जिन्हें भी निलंबित कर दिया गया।
बबुरी के उतरौत बाजार में एक दुकान पर समोसा बना रही युवती का कुछ मनबढ़ युवक वीडियो बना रहे थे। जिसका युवती ने विरोध किया था। इसपर मारपीट करते हुए उन सभी ने लड़की के ऊपर कड़ाही का गरमतेल फेंक दिया था। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई थी। इसमे थाने पर सूचना देने के लिए जब परिजनों ने फोन किया तो प्रभारी ने फोन ही नही रिसीव किया था। सूचना के बाद सीओ पहुंच गए। लेकिन घण्टों बाद इंस्पेक्टर पहुंचे थे। लापरवाही में एसपी अंकुर अग्रवाल ने इंस्पेक्टर राजेश सरोज को चकरघट्टा भेजते हुए जांच शुरू कर दिए थे। शनिवार को जांच रिपोर्ट के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इसके साथ ही चकिया के एक युवती से सामूहिक दुराचार का वीडियो वायरल हुआ था। तत्कालीन प्रभारी ने उस मामले में कोई कार्यवाही नही की। जिपर लाइन हाजिर करते हुए जांच अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन को जांच दिया गया था। जहाँ जांच में लापरवाही सामने आयी जिसपर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया।