Bhdohi news: भगवती भद्रकाली माता मंदिर बालापुर रोही का वार्षिक पूजन बुधवार को विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया था। जहाँ दूर दूर से हजारों की भीड़ में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
Allso reed: Chandauli news:आपसी कलह कही डूबा न दे प्रत्याशियों की नाव
महंत पंडित नागेंद्र दूबे ने बताया कि भद्रकाली देवी पार्वती की ही सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक है। भद्रकाली की पूजा खासतौर से दक्षिण भारत में होती है। लेकिन भदोही में एकमात्र देवी है जिनका दर्शन मात्र से सभी मन्नत पूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि माता भद्रकाली भगवान श्रीकृष्ण की कुलदेवी थी। विधि विधान से माता का पूजन हर वर्ष किया जाता है। पूरे मंदिर को झालर व फूलों लड़ियों से सजाया गया था। इसके साथ ही देवी जागरण में आये वाराणसी के कलाकारों ने चलो बुलावा आया है, काका हो हमरा के रहिया बता दा बानी भुलाइल हमके घरे पहुंचा दा। इसतरह की मनमोहक गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंदिर के महंत पंडित नागेंद्र दुबे ने आये हुए श्रद्धालुओ को माता का प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया।