मनोरंजनराजनीति

Chandauli news:आपसी कलह कही डूबा न दे प्रत्याशियों की नाव

टिकट बंटवारे को लेकर कई खेमे में बंट गया संगठन

Chanduli news: निकाय चुनाव(nikay chunav) के टिकट को लेकर पार्टी का कलह नतीजे पर असर डाल सकता है। आपस के बीच का कलह कहीं प्रत्याशियों की नैया डूबाने वाला तूफान न बन जाय। चुनाव के पूर्व अपनी दावेदारी मजबूत दिखाने के लिए दर्जनों की संख्या में समर्थक को लेकर नगर में एक रंग का गमछा जो आजकल पहचान बन गया है। उससे जिंदाबाद के नारे लगवाने वाले टिकट कटते ही भूमिगत हो गए है। इसके साथ ही पार्टी में खींचतान मची हुई है। इस बात की चर्चा जोर पकड़ ली है।

चुनाव लड़ने वाला हर ब्यक्ति राजनैतिक पार्टी के सिम्बल से चुनाव इसलिए लड़ने के लिए इच्छुक होता है कि संगठन के हजारों कार्यकताओं का हाथ उसके साथ हो जाएगा। फिलहाल जनपद के तीन नगर पंचायत व एक नगर पालिका परिषद के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ यह मजबूती दिख नही रही। एक संगठन ऐसा है जो संगठन के बाद भी राजनीतिक है। उसके कार्यकर्ता इतने अनुशासित होते है कि एक आवाज पर कदमताल मिलाकर चलते है। लेकिन निकाय चुनाव में यह अनुशासन फिलहाल दिख नही रह है।

Allsoreed: Nikay chunav: चुनाव आयोग से ऊपर हो गए विधायक

पार्टी के सूत्रों की माने तो इस समय संगठन तीन से चार खेमें में बंट गयी है। जिसका असर सीधे प्रत्याशी के परिणाम पर पड़ रहा है। अब तक कि स्थिति में चारो नगर निकाय में स्थिति ठीक नही है। नगर पंचायत सदर में पार्टी के लोग तीन खेमे में बंट गए है। पार्टी में मजबूत पकड़ वाले नेता का सम्बंधी भी चुनाव टिकट दावेदारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन संगठन के स्क्रीनिंग कमेटी ने उनके नाम पर मुहर नही लगाया। सदर नगर पंचायत की बात करें तो हार जीत की बात तो दूर प्रत्याशी मुख्यधारा में ही नही आ सका है। सूत्रों का मानना है कि इस खींचतान की चर्चा संगठन के उच्च पदस्थ लोंगो हो गया है। जिसका पटाक्षेप करने आगामी 30 अप्रैल को प्रदेश के मुखिया का आगमन हो सकता है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page