
Chandauli news: तेज रफ्तार बोलेरो गुरुवार को मोटरसाइकिल में टक्कर मार अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसमें सवार आधा दर्जन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सों की मड़ई गांव के समीप वहीं एक बोलोरो चंदौली की ओर से तेज रफ्तार में वाराणसी की ओर जा रही थी। जन्सों की मड़ई के पास ट्रक को ओवरटेक करने लगी। आगे मोटरसाइकिल दिखते ही बोलेरो स्वर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर मौके पर पलट गयी। इसमें सवार आधा दर्जन घायल हो गए। मौके पर पहुंची अलीनगर की पुलिस सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बाइक चालक की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।