उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीराजनीतिराज्यलख़नऊवाराणसी

साहब के आते ही आते शुरू हो गयी पार्किंग के नाम पर वसूली

कचहरी के पास जाम न लगे इसके लिए कराया गया था एनएच के जमीन को अतिक्रमण मुक्त

Chandauli news: साहब क्या बदले कि जमाना बदल गया, शातिरों का अब तो ठिकाना बदल गया बदल चुकी हैं फ़िज़ाएं भी, शहर की अब तो शुरू हो गयी अवैध कारोबार भी…. कुछ इसी अंदाज में इन दिनों मुख्यालय की स्थिति हो गयी है। कचहरी के पास ऐसे ही बेतरतीब खड़े वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती थी। यह समस्या कुछ ठीक हो सके इसके लिए पहल करने की बजाय अवैध पार्किंग शुरू कराकर नया समस्या शुरू हो गया।

पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने गैर जनपद ट्रांसफर हुए निरीक्षक से रिक्त पदों पर नए लोंगो की तैनाती किये। जिसमें सदर इंस्पेक्टर व यातायात प्रभारी भी शामिल है। एसपी के पेशकार को यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भदोही में एसपी के पीआरओ रहे चुके इंस्पेक्टर गगन सिंह के स्थानांतरण आने पर उन्हें सदर कोतवाली का चार्ज दिया गया है। दोनों साहब के नया नया चार्ज लेने के बाद मुख्यालय पर एक नया कार्य भी शुरू हो गया। मुख्यालय पर सबसे ब्यस्ततम जगह कचहरी पर जाम न लगने पाए इसपर मास्टर प्लान बनाने की जगह दो पहिया व चारपहिया वाहन स्टैंड शुरू कर दिया गया। जिसका निर्धारित फीस कट रही है।

ऐसा नही है यह पार्किंग नगर में किसी विशेष स्थान पर शुरू हुई है। जिससे लोग अपने वाहन को शुल्क देकर निर्धारित स्थान पर खड़ा करेंगे। बल्कि स्थान वही जी। जिसे पुलिस ने एनएचआई को टीम के साथ मिलकर मकान के सामने टीन शेड लगाने वालों का अतिक्रमण के नाम पर हटवाकर इन खली स्थानों पर वाहन खड़ा करने की योजना बनायी थी।

पुलिस की योजना धरी की धरी रह गयी। आज भी वाहन सड़क पर खड़ा हो रहे है।जाम की स्थिति वैसे ही बनी हुई है। यह जरूर है कि पहले लोग अपने मोटरसाइकिल को उन खाली स्थान पर खड़ा कर न्यायालय जाकर अपना काम करते थे। लेकिन यहाँ भी अवैध शुल्क शुरू हो गया तो अधिकवक्ता व वादकारी अपने मोटरसाइकिल को भी सड़क पर खड़ा करने लगे।

क्या कहते है अधिकारी:

इस सम्बंध में सीओ सदर रामवीर सिंह का कहना है कि अवैध शुल्क किसी भी स्थिति में नही लगने दिया जाएगा। जो भी ऐसा कर रहा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी जमीन को समतल कराने के लिए दिशा निर्देश सम्बंधित विभाग को दिया गया था। जल्द ही एक दरोगा व आधा दर्जन गार्ड की ड्यूटी लगाकर इसे सुचारू रूप से कराया जाएगा।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page