
राजपूत मतदाताओं के एकजुटता से भाजपा के जीत का रास्ता आसान
Chandauli news: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। मौसम के विपरीत मतदाताओं ने सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपने वोट के महत्व को समझते हुए पूरे उत्साह से मतदान किया। जिसका परिणाम रहा कि 60% मतदान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया ।

वोट प्रतिशत बढ़ने से भाजपा खेमें खुशी फिजा में तैरने लगी। क्योंकि स्वर्ण मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ तक पहुंच गए। जिसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलने की उम्मीद है। मतदान से पूर्व भाजपा के कोर वोटरों में कुछ असंतोष मतदान के पूर्व दिखा। यह असंतोष कहीं न कहीं भाजपा के 400 पार के लक्ष्य में रुकावट पैदा कर देते। जिसे शीर्ष नेतृत्व ने गम्भीरता से लिया। जिसका असर रहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा क्षेत्र में दो दो सभाकर इस बात का संदेश दिया कि कहीं न कहीं आपसी असंतोष की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के साथ देश के गृहमंत्री ने वाराणसी में एक बैठक कर इन कोर वोटरों के असंतोष को दूर करने के लिए लगाया। पार्टी को इसके बाद भी कहीं न कहीं संदेह की स्थिति रही। फिर तो अंतिम दिन हुक्कूम के एक्का उतारा। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दो सभा ही नही किया बल्कि अलग से बैठक कर उन्होंने विपक्ष के सियासी चाल से लोंगो को अवगत कराते हुए यह संदेश दिया कि प्रधानमंत्री के 400 पार के लक्ष्य में उनका योगदान किस प्रकार जरूरी है। हालांकि शीर्ष नेतृत्व के इस पहल का असर रहा कि प्रत्याशी से नाराजगी का असर ईवीएमपर नही दिखाया। जो भाजपा के लिए सुखद सन्देश है।
महिलाओं ने मोदी को दिया वोट
शनिवार को मतदान के दिन भाजपा के कोर बोटर के अलावा गैर भाजपाई वोट भी बीजेपी में कन्वर्ट हुआ है। इसमें सबसे अधिक योगदान महिलाओं का रहा। महिला मतदाताओं ने अपना वोट ईवीएम के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री को दिया। इसमें लाभार्थी परक योजना प्रमुख कारण रहा। महिलाओं मतदाताओं से बात चीत में कहा कि वह अपना वोट मोदी को दे रही है। या