अपराध पर अंकुश लगाने में अक्षम,आरक्षण की छांव में काट रहे मलाई
चोरी की घटनाओं में हो रही बढोत्तरी, जन शिकायत में फिसड्डी, फिर भी
Chandauli news: जनपद में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही है। लेकिन एक भी चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नही कर पायी है। इसके अलावा जन शिकायत का निस्तारण करने में फिसड्डी है। लेकिन आरक्षण के छांव में प्रभारी बनकर मलाई कहा रहे है।
13 जून को जनपद के कानून ब्यवस्था पर सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि जनपद में कानून ब्यवस्था बेपटरी है। उप मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये थे। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह बात उनसे कहा था कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है। एक भी घटनाओं का अब तक अनावरण नही हो सका। उन्होंने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा था कि कानून ब्यवस्था ठीक होना चाहिए। लेकिन ठीक होने को कौन कहे चोरी की घटनाओं में तेजी के सात बढोत्तरी हुई है।
घटना 1: चकिया में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के घर लाखो की चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नही कर सकी।
घटना 2: सैयदराजा में भाजपा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल के घर लाखों की चोरी हुए छह माह से अधिक हो गए। लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।
घटना 3: मुगलसराय कोतवाली के चौरहट गांव में 19 जून की रात्रि फौजी शिवशरण सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। जहां से लाखों रुपये का जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना4: मुगलसराय के भोजपुर गांव स्थित शराब की दुकान से 24 जून रविवार की रात्रि ताला तोड़कर 1.69लाख रुपया चोर लेकर भाग गए। मामले की जानकारी पीड़ित ने कोतवाली में दिया है।
घटना 5: इलिया थाना क्षेत्र के कलानी गांव में राजन पटेल के घर मे 24 जून की रात्रि में चोर घुस गए। जहाँ आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपया नकद व लाखो रुपये कीमत के जेवरात से भरा बैग, सुटकेस ले जाकर गाँव के बाहर नाले के समीप आपस मे सामान का बंटवारा कर खाली सुटकेश छोड़कर भाग निकले।
घटना 6: अलीनगर कोतवाली के चंद कदम की दूरी स्थित वॉर्ड न 3 में एक हेड कांस्टेबल के घर को चोरों ने पूरे इत्मिनान से खंगाला। लगभग 1.69 लाख नकद व 20 लाख रुपये का गहना उड़ा ले गए। भुक्तभोगी जौनपुर के डायल 112 में कार्यरत है। चोरी की घटनाओं को खोलने की बात तो दूर अधिकांश थानों पर तो एफआईआर भी दर्ज नही किया जाता। जन शिकायत से इन थाना प्रभारियों का कोई सरोकार नही। जिसके कारण फरियादियों को मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक के यहाँ गुहार लगाना पड़ता है। तभी तो अलीनगर से 262 और मुगलसराय से 261 फरियादी एसपी के यहां गुहार लगा चुके है।
पुलिस सूत्रों की माने तो जनपद में महिला थाने को लेकर कुल 16 थाने है। जिसमे 50% सामान्य 33% ओबीसी व 17 % एससीएसटी जाति को देना है। ऐसे में इस आरक्षण की छांव में लोंगो की चांदी कट रही है।