अलीनगर के सिंघीताली के समीप ट्रक कार में भिड़ंत
Chandauli news: अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप तेजरफ्तार कार आगे चल रही ट्रक में पीछे से घुस गयी। जिससे कार का परखच्चा उड़ गया। घटना स्थल पर ही कार ड्राइवर की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अलीनगर इंस्पेक्टर ने घण्टों मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकलवा पाए। शव को कब्जे में लेकर जिलाचिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वाराणसी की तरफ आ रही कार संख्या यूपी 16 सीएफ 3444 सिंघी ताली के पास किसी ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसकी वजह से कार का अगला भाग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राइवर कुछ समझ पाता इसके पहले लगभग 100 मीटर कार को ट्रक में फंसाकर खींच दिया। ट्रक में कार फंसने की जानकारी के बाद जब रोका तब तक कार के ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। बीच सड़क पर कुछ ही देर में जाम की स्थिति बन गयी। इसकी जानकारी डायल 112 के साथ साथ अलीनगर पुलिस को हुई। तब मौके पर अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय मय हमराह पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे ब्यक्ति को बाहर निकाले। जिसकी शिनाख्त के नाम पर पास से मिली ड्राइविंग लाइसेंस मिला। जिसपर शंकर डूबे पता कानपुर मेडिकल कालेज लिखा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया। वही छतिग्रस्त कार को एनएचएआई की मदत से थाने लाकर अगली कार्यवाही में जुट गए। मृतक चालक की पहचान दतिया जिला झांसी के रहने वाले मुकेश (35) के रूप में हुई है।