
कुएं से निकल रही दुर्गध के बाद पुलिस को सूचना दिए राहगीर
Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर गांव के समीप साह के कुंए में एक अधेड़ का शव मिला। शव को पुलिस अग्निशमन कर्मियों के सहयोग से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान सेवखर गांव से पिछले 23 दिन पूर्व गायब हुए सत्राजित सिंह के रूप में हुई।

सकलडीहा कोतवाली व सदर कोतवाली के बार्डर भोजापुर स्थित सिवान में एक कुंआ से सोमवार को दुर्गंध आ रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब कुएं में शादी के अक्षत को फेंकने गए थे। दुर्गन्ध के बाद जब कुएं में देखा तो शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों व सकलडीहा कोतवाली को दिया। सूचना के बाद प्रभारी धर्मदेव सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। उधर कुएं में शव मिलने की जानकारी पर सदर कोतवाल गगनराज सिंह भी पहुंच गए। सदर कोतवाली में पिछले 2 ब्यक्तियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। उन सभी को भी बुला लिया गया।
घटना स्थल पर पुलिस के साथ साथ देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुट गई। उधर अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गया। आपदा से निपटने के कुशल कर्मियों ने रस्सा व ईंट आदि के विकल्प से फंदा तैयार कर शव को बाहर निकाला। लगभग आधे से ज्यादा सड़ चुकी शव को उसके कपड़े से सेवखर गांव के सत्राजित के रुप में परिजनों ने पहचान किया।
सत्राजित की गुमशुदगी 2 अप्रैल को सदर कोतवाली में दर्ज की गई थी। जो चेकदार शर्ट, गले में गमछा व पेंट पहनकर निकले थे। परिजनों के शव पहचान किये जाने पर सकलडीहा पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। उधर कुएं से शव मिलने पर घर की महिलाएं भी पहुंच गयी। घटना स्थल पर करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।