![](https://newsplace.in/wp-content/uploads/Screenshot_2025-01-29-06-29-30-32_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6-780x470.jpg)
एनएसजी व पुलिस ने भगदड़ पर पाया काबू
Maha Kumbh news :मौनी अमावस्या पर दूसरे शाही स्नान को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा हो गयी। जिसके वजह से देररात अचानक संगम पर भगदड़ मच गई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। सूत्रों की माने तो 35 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गयी गई है। हलांकि अभी मौत की संख्या पुष्ट नही हो पाया है। भगदड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और NSG ने मिलकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
![](https://newsplace.in/wp-content/uploads/screenshot_2025-01-29-06-29-30-32_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b63905591514534760622.jpg)
भगदड़ के कारण अखाड़ा परिषद् ने आज मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान रद्द कर दिया है। सभी 13 अखाड़ों की सहमति के बाद पवित्र स्नान रद्द किया गया। अब स्नान बसंत पंचमी पर होगा। साथ ही अखाड़ा परिषद ने हादसे पर दुख भी जताया है और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की।
डेढ़ बजे मची भगदड़ में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस की ओर जारी से बयान में कहा गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और अपनों से बिछड़ गए हैं। अस्पताल के बाहर बैरिकेडिंग करके पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। NSG कमांडो ने हादसास्थल पर मोर्चा संभाल रखा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्थल को खाली कराकर सील कर दिया है।