उत्तर प्रदेशखेलचंदौलीराजनीति

Chndauli nikay : बन्द कमरे से मंत्री ने चुनावी ब्यवस्था का जाना हाल

आखिर सैयदराजा व सदर के प्रत्याशियों में क्या थी कमी, दस कदम नही घूम पाए केंद्रीय मंत्री

Chandauali news: निकाय चुनाव(nikay chunav) धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर चढ़ता जा रहा है। हर पार्टी जहां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है वहीं निर्दलीय भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। सबसे आश्चर्यजनक औरत हैरतअंगेज करने वाला कारनामा सत्ताधारी पार्टी का है। जहां से सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे मुगलसराय नगर पालिका परिषद के लिए गाड़ी से उतर गए गुरुद्वारे तक पहुंच गए।

Allso read:Chandauli news: भाजपा प्रत्याशी मांग रहे वोट बांट रहे गमछा

डीडीयू नगर में मंत्री का स्वागत करते लोग

जहाँ लोगों का अभिवादन, हाल-चाल पूछना, रास्ते भर रुकना, जगह-जगह स्वागत सत्कार से अभिभूत हो जाना । यह सब उन्होंने जनता के बीच में आकर यह संदेश दिया कि हमें किसका साथ देना है। जहां लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि केंद्रीय मंत्री जो अभी हाल फिलहाल में एक घुटने का ऑपरेशन कराए थे । जिसके बाद दूसरे घुटने का ऑपरेशन भी करवा लिए वह इतनी लंबी दूरी पैदल चलकर पूरी करेंगे। लेकिन उन्होंने पूरी सजगता, पूरे धैर्य के साथ वह दूरी तय करते हुए अपने इशारों इशारों में पूरा संदेश दे दिया।

भगवा रंग इस बात का प्रतीक था कि गमछा ध्यान देना है आने वाले चुनाव में लेकिन वही रंग वही गमछा उसी पार्टी के प्रत्याशी चंदौली और सैयदराजा में भी है यह भी उनके संसदीय क्षेत्र में दोनों नगर पंचायत आती है। संयोगवश चहनियां क्षेत्र के एक गांव में उनका कार्यक्रम लगा हुआ था। जिसके लिए जिला मुख्यालय पर आए। जिला मुख्यालय के लोगों कई उम्मीद थी लोकप्रिय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे हम लोगों के बीच मुगलसराय वासियों की तरह यहां भी आकर अपना प्रेम भाव प्रदर्शित करेंगे। लेकिन उन्होंने आम जनता से दूरी बनाए, चंद चाटुकारों और ऐसे लोगों से जो एक एक जेब में हजारों वोट लेकर चलते हैं। इस तरह का फर्जी दावा करने वाले लोगों तक सीमित होकर रह गए।

आम जनता को लगा कि वह नगर में घूमकर समस्याओं को भी देखेंगे जिसके लिए धन की जरूरत है लेकिन नहीं मिल पा रहा है, केंद्रीय मंत्री के पास उनकी निधि में और उनके जो संसाधन है उसमें धन की कोई कमी नहीं वह सभी चीजें पूरी हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नही। अब मंत्री के इस उपेक्षा पर जनता कोई गुल न खिला दे इससे पार्टी के लोग परेशान है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page