चोर के घर वालों पर पुलिस बना रही दबाव
Chandauli news: पुलिस थाने के सुरक्षा ब्यवस्था को एक मोबाइल चोरी के आरोप में बंद चोर ने आईना दिखाया है। थाने के सात दरवाजे को पार कर वह हवालात से भाग गया। संतरी से लेकर दीवान तक हाथ मल रहे है। उधर अपने लापरवाही को छिपाने के लिए पुलिस आरोपी के परिजनों की इज्जत उतार रही है।
अलीनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में ताराजीवनपुर के शिवम जायसवाल को पकड़कर थाने ले आयी थी। जिसका जीडी में तस्करा डाल आमद कर लिया। रात्रि की वजह से न्यायालय में पेश नही हुआ। जिसे पुलिस कस्टडी में रखा गया।
मंगलवार के सुबह शिवम ने संतरी, गार्ड व मुंशी के आंख में धूल झोंककर थाना का सात गेट पार कर निकल गया। इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह न्यायालय में पेश करने के लिए लिखापढ़ी शुरू हुई तो देखा की आरोपी शिवम है ही नही। इसके बाद तो पुलिस बेचैन आत्मा की तरह खोजना शुरू किया। अब अपनी साख बचाने के लिए पुलिस अब आरोपी के परिजनों पर दबाव बना रही है।