
मेडिकल कालेज के दक्षिणी छोर की दीवार भरभरा कर गिरी, चार मजदूर दबे
Chandauli news: मेडिकल कालेज निर्माण में लगे चार मजदूर मंगलवार को दीवार गिरने से इसके चपेट में आगये। जिसमें एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालात चिंताजनक होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के निर्माण में दर्जनों की संख्या में मजदूर लगे है। मंगलवार को मेडिकल कालेज के दक्षिणी छोर पर बिहार प्रान्त के नौरंगा जिला के पिंटू चौधरी, कुशल चौधरी, सोनू व राजेश काम कर रहे थे। उसी दौरान नवनिर्मित दीवार गिर पड़ी। जिसमे सभी चार मजदूर दब गए। दीवार गिरने की जानकारी के बाद पास में काम कर रहे अन्य मजदूर व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य मे लग गए। मलबे में दबे घायल मजदूरों को निकाला गया। जिसमें पिंटू चौधरी की घटना स्थल पर मौत हो चुका था।
मेडिकल कालेज की दीवार गिरने की जानकारी पर घटना स्थल पर सीएमओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस से सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।