पानी के अभाव में ड्राइवर की हुई मौत, गुस्साए चालको ने 15 लाख ₹ मुआवजा की मांग को लेकर किया चक्काजाम
Chandauli news: लोस चुनाव में पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र पर पहुंचाने के लिए प्राइवेट व स्कूली गाड़ियों को अधिग्रहित किया गया है। गुरुवार को वाहन लेकर पहुंचे चालको को मंडी के बाहर खेत में खड़ा करा दिया गया। ऐसी स्थिति में राजन बस सर्विस के ड्राइवर पत्तू (55) की हालत बिगड़ गयी। जिसे साथ के चालकों ने जिलाचिकित्सालय ईलाज कर लिये ले गए। जहां स्थिति गम्भीर बताकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते मे जाते समय उसकी मौत हो गयी।
चालक के मौत की जानकारी होने के बाद चालकों ने नेशनल हाइवे को जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया। चालकों के हंगामा को देख एआरटीओ की टीम भाग खड़ी हुई। चालको ने आरोप लगाया कि गाड़ी अधिग्रहित की गई है। लेकिन यहां पर चालकों को पानी, खाना की ब्यवस्था नही है। वाहन स्वामी भी बिना खर्च दिए भेज दिए है।
चालकों के हंगामा के बाद अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम , सीओ मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन यह सब 15 लाख रुपया मुआवजा की मांग पर अडिग थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर चुनाव आयोग के गाइडलाइन पर 15 लाख रुपया मुआवजा देना का घोषणा किया। इसके बाद यह सब शांत हो सके।