तीस हजार से ऊपर गरीबो कराया निःशुल्क ऑपरेशन
चन्दौली। नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के लोंगो को मातृभूमि संस्था ने निःशुल्क आंख का ऑपरेशन कराकर उन्हें रोशनी देने का कार्य किया है। अब इसके साथ साथ गम्भीर बीमारियों में मदद शुरू कर दिया है। संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गरीब का ईलाज के अभाव में मौत, भूख से मौत हो जाय तो इससे दुःखद क्या होगा।
अब तक संगठन ने नेत्र रोग के अलावा हजारों बेसहारों का इलाज भी कराया है , जिसमें लाइलाज रोगों जैसे कैंसर, टीबी, किडनी और एड्स जैसी बिमारियां भी शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शसुबाष विश्वकर्मा ने कहा कि दवा के अभाव में यदि कोई भी मरता है तो जिन्दा रहने वालों पर सवाल छोड़ जाता है। इसलिए डा.आर.के ओझा ने जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए सेवा समर्पण अभियान की शुरुआत की है। शिविर में प्रमुख रूप डा.अमरेश,डा.शहजाद, चन्द्रशेखर शाहनी,बिनोद मास्टर,अजय सिंह, बिपिन, नरेन्द्र भूषण तिवारी, रामबोला तिवारी, नन्दलाल प्रजापति, मिट्ठू बाबा, रामकुमार बाबा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।