
लोकार्पण के अभाव में सुसज्जित मेडिकल कालेज में होगा प्रशिक्षण
Chandauli news: लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के प्रकिया में लगने वाले मतदान कर्मियों का इस बार वातानुकूलित कक्ष में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने नौबतपुर में बने मेडिकल कालेज में प्रशिक्षण की ब्यवस्था कराये जाने का दिशा निर्देश जारी किया है।
मंगलवार को जिलानिर्वाचन अधिकारी, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किये। जहां कांफ्रेस हाल व बैठक कक्ष की क्षमता का आकलन किया गया। जिसमें मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराये जाने का निर्णय लिया गया। यह नवनिर्मित मेडिकल कालेज बनकर पूरी तरह से तैयार है। जो अपने लोकार्पण के इंतजार में है। अचार संहिता के कारण इसका लोकार्पण अधर में लटक गया है। जिसका उपयोग इस बार चुनाव कार्य में होगा।

इसके पूर्व नवीन मंडी के उस दहकती तीन सेड में प्रशिक्षण से लेकर मतगणना आदि का कार्य निर्वाध गति से चलता आ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम बेहतर माहौल व वातावरण उपलब्ध करने का प्रयास कर रहे है। ऐसी क्रम में यह मेडिकल कालेज अभी खाली है जिसका उपयोग प्रशिक्षण कार्य में किया जाएगा।
प्रशिक्षण के 08 किमी की अतिरिक्त दूरी करनी होगी तय: चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को बेहतर व वातानुकूलित ब्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय से 08 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। पहले यह प्रशिक्षण नवीन मंडी परिसर में सम्पन्न होती थी। नवीन मंडी में किसानों के गेहूं की फसल को खरीदने के लिए क्रय केंद्र का स्थापना किया गया है। वहीं इस मंडी परिसर में एशिया की सबसे बड़ी मछली मंडी की बिल्डिंग तैयार हो रही है। इसके कारण जगह का अभाव महसूस किया जा रहा था। साथ ही जबरदस्त गर्मी का मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जताया है।