क्राइमचंदौलीलख़नऊवाराणसी

प्रयागराज की घटना, चन्दौली में अलर्ट

चन्दौली। प्रयागराज में शनिवार को अतीक व अशरफ के मारे जाने पर रविवार को जिले के सम्बेदनशील स्थानों पर सुरक्षा ब्यवस्था तैनात कर दी गयीं है। डीएम निखिल फूंडे, एसपी अंकुर अग्रवाल , अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ व एसडीएम लगातार पुलिस बल के साथ गश्त कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने का निदेश जारी किए है।

डीएम व एसपी का नगर में रुटमार्च
धानापुर में गश्त करते एसडीएम व सीओ सकलडीहा

अतीक के व उसके भाई अशरफ के मौत की जानकारी के बाद योगी आदित्यनाथ ने पूरे जनपद में धारा 144 लगा दिए जनपद स्तरीय उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में अराजकता न फैलने पाए। मुख्यमंत्री इस घटना पर अफवाहों से बचने का सलाह दिए है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सुरक्षा ब्यवस्था ले लिए इंस्पेक्टर सदर के अलावा भारी फोर्स के साथ नगर में देर रात्रि तक भ्रमण किये। रविवार को डीडीयू नगर सीओ अनिरूद्ध सिंह इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय के साथ मुगलसराय, दुलहीपुर, मलोखर में गश्त किये। सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के साथ धीना, धानापुर, बलुआ व सकलडीहा कस्बा में भ्रमण किया।

सीओ ने कहा कि प्रदेश में धारा 144 लागू है। ऐसे में एक स्थान पर चार या इससे अधिक लोंगो का एक साथ इकट्ठा होने पर पुलिसिया कार्यवाही के शिकार हो जाएंगे। ऐसे में बिना कार्य अपने घर मे रहें। इंटरनेट या शोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page