चंदौलीशिक्षा/रोजगार

Chndauli news: मंत्री के आश्वासन पर नही बदला स्कूल का समय

विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर अध्यापकों का संगठन किया था बात

Chandauli news: परिषदीय विद्यालय के समय परिवर्तन को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (besik shiksha)से मिलकर विद्यालय के समय मे परिवर्तन कराने के लिए मिले। लेकिन जिलाधिकारी ने शासन स्तर से गाइडलाइन आने पर निर्णय लेने के लिए कहा था। जिसपर अध्यापकों ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय(dr mhendra natha pandey) से फोन पर वार्ता किया। जिसपर उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर समय परिवर्तन का भरोसा दिया।

Also reed: ब्यापारी गुमशुदगी पार्ट…13

फोटो: स्कूल से छूटने के बाद जाते बच्चे

अप्रैल माह में तपती धूप व लू के कारण पड़ोसी जिले में विद्यालय परिवर्तन कर दिया गया। जिसके बाद यहाँ भी विद्यालय के समय मे परिवतर्न की मांग उठने लगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि शासन से विद्यालय परिवर्तन का जब तक आदेश नही आता तब तक विद्यालय अपने समय पर खुलेगा। जिलाधिकारी के इस निर्णय पर अध्यापकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि दोपहर में बच्चे घर जाते है। उनके स्वास्थ्य के लिए कौन जिम्मेदार होगा।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page