मुगलसराय के विधायक को आचार संहिता उलंघन का पकड़ाया नोटिस
Chandauli news: निकाय चुनाव(nikay chunav) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी (bjp kandidet) को वोट कराने के लिए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल (mla ddu nagar ramesh jayswal) ने पिछले दिनों एक लान में बैठक किया। यह बैठक उन्होंने अपने वैश्य(vaishy) समाज के साथ किया।
Allso reed: Chandauli:साहब का बढ़ गया कमीशन! बेच देते है राशन
जिसमें नगर निकाय(nagr nikay)पार्टी के प्रत्याशीओमप्रकाश सिंह को वोट देने कब लिए शपथ दिलाया। जिसका उन्होंने अपने लोंगो से बकायदा वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर प्रचार किया। विधायक के इस कार्य की शिकायत विरोधी प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग(chunav aayog) से कर दिया। चुनाव आयोग ने संज्ञान लेकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 की धारा 126 (1) (ख) के तहत नोटिस पकड़ा दिया। अब अपने इस ड्रामेबाजी पर विधायक जी को जबाब देना पड़ेगा। विधायक जी आचार संहिता उलंघन के नोटिस का जबाब देते है या फिर अपने पद प्रतिष्ठा व पावर का इस्तेमाल करेंगे यह आयोग और विधायक के बीच का मामला बन गया है। इस सम्बंध में सदर एसडीएम व एआरओ दिग्विजय सिंह ने कहा कि आयोग की नोटिस भेज कर जबाब तलब किया गया है।