केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश निकास की जिम्मेदारी संभालेंगे सीओ सकलडीहा
Chandauli news: नगर निकाय चुनाव के मतगणना में डीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह को मतगणना स्थल से बाहर रखे जाने की मांग को जिलाप्रशासन ने स्वीकार कर लिया। राजनीतिक पार्टियों के मांग को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने डीडीयू नगर सीओ को मतगणना स्थल (केंद्रीय विद्यालय) के सुरक्षा ब्यवस्था के नोडल से अनिरुद्ध सिंह को मुक्त करते हुए यह जिम्मेदारी सीओ सकलडीहा राजेश राय को दिया गया है। जबकि मतगणना स्थल पर जाने से पूर्व की वैरियर सहित अन्य स्थलों के सुरक्षा का नोडल अनिरुद्ध सिंह होंगे।
मतगणना का कार्य शनिवार को सुबह सात बजे से जनपद के तीन स्थान पर एक साथ शुरू होगा। जिसमें सदर व सैयदराजा नगर पंचायत का मतगणना पॉलिटेक्निक में, डीडीयू नगर पालिका की गिनती केंद्रीय विद्यालय व चकिया नगर पंचायत की गिनती राजकीय इंटर कालेज चकिया में होगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवान लगाए गए है। जबकि डीडीयू नगर में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया है। सूत्रों की माने तो यहाँ अपर पुलिस अधीक्षक को विशेष रूप से डीडीयू नगर में रखा गया है। केंद्रीय विद्यालय के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीओ सकलडीहा को दी गई है। पॉलिटेक्निक मैदान में दो नगर पंचायत की गिनती होनी है। जहाँ सीओ सदर रामबीर सिंह, इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह, इंस्पेक्टर सैदराजा के साथ साथ धनापुर व कन्दवा को लगाया गया है। डीडीयू नगर में सीओ सकलडीहा राजेश राय के साथ साथ इंस्पेक्टर अलीनगर, मुगलसराय, सकलडीहा व बलुआ को लगाया गया है। चकिया में सीओ चकिया, इंस्पेक्टर चकिया, शाहबगंज, बबुरी व इलिया को लगाया गया है।
मतगणना स्थल के 100 मीटर दूर नही होगा पार्टियों डेरा डंडा
13 मई के दिन होने वाले मतगणना स्थल पर 100 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी का टेंट तंबू नही लगेगा। जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशी व उनके एजेंट के अलावा हर किसी का प्रवेश बर्जित होगा।