
प्रमुख कोटे से लगेगा हैण्डपम्प, एसपी ने की भूमिपूजन
Chandauli news: निर्माणाधीन पुलिस लाइन में बिजली पानी की मूलभूत सुविधाओं की वैकल्पिक ब्यवस्था शुरू हो गयी। सकलडीहा ब्लाक प्रमुख मद से एक हैंडपम्प निर्माणाधीन पुलिस लाइन के निगरानी में लगे गार्द के लिए लगाया गया। जिसका शुभारंभ एसपी चन्दौली ने भूमिपूजन के साथ किया।


सकलडीहा तहसील के भोजापुर में कुल 52 बीघा में पुलिस लाइन का निर्माण होना है। जिसकी रजिस्ट्री पक्की हो गयी। बुधवार के यातायात निरीक्षक ने पूरे दिन जमीन को समतल कराया। इसके बाद एसपी के पहल पर ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह ने एक हैण्डपम्प दिया। जिसकी बोरिंग गुरुवार से शुरु हुई। बोरिंग शुरू होने से पहले पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने भूमि का पूजन किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ सकलडीहा राजेश राय, एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक, बीडीयो सकलडीहा ए के पांडेय, आरआई रामबेलास, इंस्पेक्टर सकलडीहा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशुतोष सिंह व अन्य उपस्थित रहे।