शहाबगंज में 15, सैयदराजा में पड़े 12 में से चार का निस्तारण
Chandauli news: थाना समाधान दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शहाबगंज थाना पहुंचकर फरियादियों की शिकायत सुने। वहीं अपर जिलाधिकारी व एएसपी ने सदर व सैयदराजा पहुंचकर थाना दिवस पर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या को सुना। जहाँ शाहबगंज में 04 मामले पर टीम बनाकर भेजा गया। जबकि सैयदराजा में अधिकारियों ने आपसी सुलह के आधार पर 04 मामले का निस्तारण कराया। वहीं सदर में 08 मामले में से एक में सहमति बनी।
निकाय चुनाव के बाद पहला थाना दिवस शनिवार को आयोजित हुआ। इसमें जिलाधिकारी निखिल फूंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी थाना पर पहुंचकर फरियाद सुने। जिसमे जमीन के सबसे अधिक मामला आया। इसपर जिलाधिकारी ने चार स्थान पर कार्य की प्रमुखता को देखते हुए टीम गठित कर भेजा। अन्य प्राथना पत्रों पर कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिया।
सैयदराजा थाना पर सुबह एडीएम उमेश मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह पहुंच गए। जहाँ कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े। इन प्राथना पत्रों में से 04 का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर मौके पर करवा दिया। जबकि सदर में कुल 08 प्रार्थना पत्र पड़े। इसमे से एक का निस्तारण हुआ। वहीं खगवल गांव में जमीन विवाद को लेकर उपजे विवाद पर टीम बनाकर भेजा गया। इस दौरान दिग्विजय सिंह, सीओ रामबीर सिंह, इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।