एसडीएम का सूर्या व के जी नन्दा हास्पिटल पर छापा, नही मिले कोई डॉक्टर
मरीजो को मैनेज करने में लगे थे संचालक सहित अन्य स्टाफ
Chandauli news: सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को सूर्या हॉस्पिटल व के जी नन्दा हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर छापेमारी किया। इस दौरान सूर्या हॉस्पिटल पर काफी अनियमितता मिली, जबकि के जी नन्दा हॉस्पिटल में मरीजो के बेड के साथ आवारा कुत्ता जनरल वॉर्ड में मिला।
एसडीएम गुरुवार सबसे पहले सूर्या हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहाँ वॉर्ड, ऑपरेशन थियेटर, फायर, अस्पताल का नक्शा आदि के विषय मे जानकारी लिया। जहाँ काफी अनियमितता देखने को मिली। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल ट्रामा सेंटर के नाम से संचालित हो रहा है। लेकिन यहां पर कोई चिकित्सक मौके पर नही मिले। हॉस्पिटल का लाइसेंस भी नही मिला। फायर विभाग के द्वारा लगाया गया था वह भी एक्सपायर हो गया था। इमरजेंसी में एक मरीज का ईलाज किया जा रहा था लेकिन डॉक्टर के बजाय वहाँ के स्टाफ ईलाज कर रहे थे। इस पर एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इतनी अनियमितता के बाद भी अस्पताल का संचालन हो रहा है।
इसके बाद एसडीएम का काफिला के जी नन्दा हॉस्पिटल पहुंचा। जहां अस्पताल में घुसते ही जनरल वॉर्ड में मरीजों के साथ कुत्ता सोए मिला। इसके बाद अस्पताल के कागजात का जांच किये। जहां मानक के विपरीत अस्पताल का निर्माण मिला। लेकिन कागज में फायर विभाग की एनओसी मिली। इसपर एसडीएम ने फायर विभाग को नोटिस भेजेने के लिए कहा।