अंतरराष्ट्रीयअध्यात्मउत्तर प्रदेशगोरखपुरराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

सावन माह के आठ सोमवार पर बन रहा विशेष योग

धनागमन के साथ साथ अखण्ड सौभाग्य के लिए विशेष होगा सावन का सोमवार

Chandauli news: सावन मास इस बार दो महीने का पड़ रहा है। जिसमे कुल 08 सोमवार पड़ेगा। सावन माह के प्रत्येक सोमवार पर अलग अलग योग बन रहा। जिसका अलग महत्व है। 

 सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में उनकी विशेष पूजा की जाती है। सावन में भगवान शिव को प्रसन्‍न करना ज्‍यादा आसान है। कहा जाता है कि भगवान शिव गंगाजल व बिल्वपत्र से खुश हो जाते है। उसमें सावन माह के सोमवार व्रत (Monday Fast in Sawan) का भी विशेष महत्‍व है। आमतौर पर हर सावन में 4 या 5 सोमवार होते हैं। लेकिन इस साल अधिक मास होने की वजह से सावन दो महीने चलेगा और इसमें 8 सोमवार पड़ेगा।  लेकिन इस साल पड़ने वाला हर सोमवार बहुत खास है। हर सोमवार पर विशेष योग बन रहा है। इस कारण सावन के सोमवार महत्‍व कहीं ज्‍यादा बढ़ गया है। 

जानिए कब-कब रखा जाएगा सोमवार का व्रत

फोटो: आचार्य कौशलेंद्र पांडेय

पंडित कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। पहले सोमवार को गुरु और चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे। इस योग को गजकेसरी योग कहते है। इस दिन जातक धनागमन के लिए पूजा कर सकता है। वहीं सावन माह का दूसरा सोमवार सोमवती अमावस्या है। जो 17 जुलाई को पड़ रही है। अमावस्‍या तिथि को दान-पुण्‍य के लिहाज से बेहद शुभ माना जाता है।ऐसे सोमवती अमावस्या में शिव पूजा से पितर, शनि और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। तीसरे सोमवार का व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा। इस सोमवार पर रवि और शिव योग का संयोग है।रवि योग सुबह 05.38 से रात 10.12 तक रहेगा, वही जबकि शिव योग 23 जुलाई को दोपहर 02.17 से शुरू होगा और 24 जुलाई 2023 को दोपहर 02.52 तक रहेगा। शिव योग में की गई शंकर जी की उपासना हर कार्य में सफलता मिलती है।सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को पड़ रहा है।  इससोमवारको दिन भी रवि योग रहेगा।रवि योग सुबह 05.42 से शुरू होकर शाम 06.58 तक रहेगा। रवि योग मे   धन में वृद्धि कराने वाला योग भी माना जाता है।

 सावन का पांचवां सोमवार 7 अगस्‍त को पड़ेगा । इस सोमवार को शूल और रवि योग बन रहा है। शूल योग 6 अगस्त की 20:27 से 7 अगस्त 2023 18.17 तक रहेगा। इस दिन शिव जी की उपासना उनके व्रत और पूजन से अखंड सौभाग्य में वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

14 अगस्‍त को सावन का छठां सोमवार पड़ रहा है। इस दिन मासिक शिवरात्रि भी है।  इस कारण सावन के इस सोमवार का विशेष महत्‍व है। इस दिन सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है।  सर्वार्थ सिद्धि योग 14 अगस्त को सुबह 11.07 से 15 अगस्त 2023 को सुबह 05.50 बजे तक रहेगा। जबकि सिद्धि योग 13 अगस्त की दोपहर 15.56 से शुरू होगा और 14 अगस्त 2023 को दोपहर 16.40 बजे तक रहेगा

21 अगस्‍त को सावन का सातवां सोमवार है।  इस सोमवार के दिन नाग पंचमी की पूजा होगा।  21 अगस्‍त को बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है। 20 अगस्‍त की रात 09.59 से शुरू होगा जो 21 अगस्त 2023 की 22.21 बजे तक रहेगा। सावन महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। प्रदोष का व्रत शिव जी को ही समर्पित होता है। इस लिहाज से ये दिन बेहद शुभ है। इसके अलावा 28 अगस्‍त को आयुष्मान योग बन रहा है। आयुष्‍मान योग 27 अगस्‍त को दोपहर 13.27 से अगले दिन सुबह 09.56 बजे समाप्‍त होगा।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page