किसान के फसल रौंदते हुए ले जाते थे ताजिया
Chandauli news: मोहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर थाने पर हुई शांति समिति की बैठक में जिस समस्या का निस्तारण नही हो पाया था। उस समस्या का समाधान डीएम एसपी के साथ त्योहार के दो दिन पहले हुई बैठक के चंद घण्टे बाद ही हो गया। राजस्व की टीम एसडीएम सदर की अध्यक्षता में सीओ सदर और इंस्पेक्टर के साथ पहुंची। जहां पहले जिस रास्ते से ताजिया निकलती थी उसका अवलोकन किया। फिर राजस्व की टीम ने चकमार्ग का सुझाव दिया। जिसे मौके पर पहुंच एसडीएम व सीओ ने इंस्पेक्टर के साथ देखा। जिसपर सहमति बन पायी।
गुरुवार को मोहर्रम के 48 घण्टे पहले धर्मगुरुओं के साथ जिलाधिकारी व एसपी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं से अवगत हुआ। इस दौरान सदर कोतवाली के जसौली का मामला सामने आया। जहां तजियादारों ने ताजिया लेकर जाने वाले रास्ते को बन्द करने का आरोप लगाया। इस पर एसपी ने कहा कि किसी कब फसल को रौंदते हुए नही जाएंगे। इस समस्या का समाधान शाम तक सीओ व एसडीएम करा देंगे।
वरिष्ठ अधिकरियों का दिशा निर्देश मिलने के बाद एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह, सीओ सदर रामबीर सिंह व इंस्पेक्टर राजीव सिंह मौके पर पहुंचकर पुराने रास्ते को देखा। जो एक किसान के बीच खेत से जा रहा था। एसडीएम ने राजस्व टीम से वैकल्पिक मार्ग के विषय मे जानकारी लिया तो पता चला कि पास में ही एक चकमार्ग है। उस चकमार्ग का भौतिक सत्यापन कर अधिकारियों ने ताजिया कमेटी से वार्ता किया। जिसके बाद उक्त चकमार्ग से ताजिया निकलने पर सहमति बनी।