टैम्पो, चोरी के टायर बरामद, सीसीटीवी से हुई थी पहचान
Chandauli news: दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता धीरे धीरे दिखने लगी है। कैमरे में चोरी करते देखे गए चोरों को पुलिस ने उनके लिए बने स्थान पर भेज दिया। सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह को नगर के एक टायर के दुकानदार ने अपने यहां से पुराने टायर चोरी करने वालो की सीसीटीवी फुटेज के साथ प्रार्थना पत्र दिया था।
फुटेज के आधार पर पुलिस इन सभी का पहचान कर ली थी। इन सभी को चोरी के सामान के साथ पकड़ने के लिए टीम लगी थी। तभी मुखबीर से शुक्रवार को सूचना मिली कि एक बार फिर से इन सभी ने चोरी के टायर लेकर बेचने के लिए जा रहे है। जिस पर उ0नि0 राममणि सरोज एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हाईवे किनारे से पकड़ लिया गया।इनके पास से 14 अदद छोटे बड़े टायर, एक अदद आटो वाहन संख्या यूपी65एमटी1788 व एक अदद मोबाइल के साथ कुल 5 अभियुक्त पकड़े गए। पकड़े गए चोरों में भुगल पुत्र कल्लू निवासी सवरही थाना सैनी जनपद कौशाम्बी। विनोद यादव पुत्र स्व0 संत बहादुर निवासी हनुमानपुर अहिरान थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली। संदीप चौहान पुत्र दिनेश सिंह चौहान निवासी वार्ड नं0 12 बृन्दावन कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली। चन्दन पुत्र संगीत निवासी हनुमानपुर अहिरान थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली , भोला डोम पुत्र मनोज डोम निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।