थानों में कल मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सतरंगी लाइटों से जगमग हुआ मंदिर
Chandauli news: भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि की काली रात्रि में भगवान नटखट नागर का जन्मदिन मनाने के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। दो दिवसीय इस पर्व को पुलिस विभाग का काफी उल्लास के साथ मनाती है। जिसको लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है। गृहस्थ लोग बुधवार के दिन ही जन्माष्टमी मना रहे है।
भगवान का जन्म कंस के कारागार में हुआ था। जिसके बाद से थाना परिसरों में इस त्योहार का अलग ही उत्साह रहता है। प्रत्येक थानों पर भगवान कृष्ण व भगवान शंकर की मंदिर बनी हुई है। जिसे सतरंगी लाइटों से सजाया गया है। जनपद में 16 थानों में मनाए जाने वाले इस पर्व पर एक अलग उत्साह है। सदर कोतवाली में मंदिर से लेकर पूरे परिसर में पंडाल लगाया गया है। थानों की लाइटें व सजावट देखने के बाद जैसे लग रहा मानों आकाश के सितारे काली रात में आकाश को छोड़कर जमीं पर उतर कर पलक पावड़े बिछाकर भगवान के जन्म की प्रतीक्षा कर रही हों। पुलिस लाइन के साथ साथ सदर कोतवाली का मंदिर होने के कारण सबकी निगाह सदर कोतवाली की तरफ है। इससे इसे अन्य थानों के अधिक आकर्षक बनाने के लिए सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह अपने टीम बंटी सिंह , ओमप्रकाश पांडेय, चौकी प्रभारी सदर, चौकी प्रभारी नवीन मंडी, चौकी प्रभारी नवहीं आदि के साथ एक एक स्थान पर कार्य पर ऐसे लगे हुए थे। जैसे घरों में शादी का माहौल हो। इसमें कौन अतिथियों के सत्कार तो पूजा पाठ की जिम्मेदारी आदि बांटी जा रही थी।