उत्तर प्रदेशचंदौलीस्वास्थ्य

डीएम कर रहे थे बैठक, सीएमएस कर रही थी मटरगस्ती, अब ऑफिस में देंगी जबाब

Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल तिः फूंडे स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों के साथ शुक्रवार को बैठक कर रहे थे। लेकिन यहां उनके बैठक की सूचना को नजरअंदाज कर पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मटरगस्ती में ब्यस्त रहीं। बैठक से अनुपस्थित होने पर जब उन्हें फोन किया गया तो कुछ देर बाद प्रतिभाग करने के लिए पहुंची। उनके इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाब तलब किये है।

फोटो: बैठक करते जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान योजना, एम्बुलेंस व्यवस्था, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराने के लिए कहा। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रसवोत्तर के दौरान जच्चा को नि:शुल्क भोजन उपचार सहित स्वास्थ इकाई पर 48 घंटे रुकने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारी जिनके द्वारा गोद लिया गया है, वे सभी अधिकारी समय-समय पर जाकर मरीजों से मिले और दवाओं व पुष्टाहार एवं अन्य सामग्रियों को मरीजों को मुहैया कराते रहें। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डो में पंचायत सहायक एवं आशा वर्कर घर-घर जाकर शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जनपद के हेल्थ वेयरनेस सेंटर पर बिजली कनेक्शन की ब्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पानी, बिजली व शौचालय की ब्यवस्था डीपीआरओ के साथ तालमेल बैठाकर जल्द से जल्द पूरा कराएं। इस दौरान सीडीओ एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के रॉय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page